संकल्प लिया तो,
जलने दो मशाल,
मशाल से मशाल को जगाने दो,
मनोरथ पूर्ण होने पर,
जब बुझाना पड़े तो,
सुलगते हुए,
ताकि -
आह्वान किया था कभी,
इसका एहसास तो रहे,
और दुबारा उठ खड़े होने की,
आस तो रहे।
आस तो रहे।
ऐ माली,
जब चुनने के लिए आओ,
डाली के फूलों को तो -
तो कहीं किसी डाल पर,
छोड़ देना एक फूल,
खिला हुआ,
ताकि -
बाँझ नहीं है पेड़,
ताकि -
बाँझ नहीं है पेड़,
उमंगों से हरा-भरा,
झूमता था कभी,
इसका एहसास तो रहे,
और दुबारा खिलने की,
आस तो रहे।
हे ईश्वर !
जब यह जीवन करना हो,
समाप्त तुम्हें मेरा,
तो छोड़ देना एक सांस,
मेरे अंदर,
ताकि -
मेरे जीवित रहने की,
मेरे इंतज़ार करने की,
प्यास तो रहे,
मेरे इंतज़ार करने की,
प्यास तो रहे,
जो भागता आ रहा है,
सिर्फ एक नज़र देखने को,
गिले-शिकवों को,
दूर कर सकने की,
आस तो रहे।
आस तो रहे।
( जयश्री वर्मा )
No comments:
Post a Comment