Monday, August 29, 2022

दोनों हथेलियाँ



मेरी दोनों हथेलियाँ अभ्यस्त हैं काम करने की,
ये सुबह से ही काम में जुट जाती हैं,
ये बनाने लगती हैं चाय तुम्हारे लिए,
फैला बिस्तर सहेजती हैं,सलीके के लिए,
फिर सब्ज़ी कोई भी हो,काट,छौंक देती हैं,
रोटी,पराँठा,पूरी सब बेल लेती हैं, 
मुन्नू और तुम्हारा टिफ़िन जो देना है,
फिर झाड़ू,पोंछा,बर्तन,कपड़े धुलना है,
नहाना है और फिर बाज़ार जाना है,
आख़िर शाम को भी तो कुछ खाना है,
बहुत मन करता है इनका कि ये फ़ुरसत से-
आपस में जुड़,ठुड्डी के नीचे लग आराम से बैठें, 
पर अब मुन्नू के होमवर्क का वक़्त है,
आँगन में अम्मा का भी तो तख़्त है,
उनकी देखभाल को भी तो दोनों हथेलियाँ बंधी हैं,
चूक नहीं होती इनसे,इस कदर ये सधी हैं,
शाम तुम्हारे आने पर दरवाज़े की कुंडी खोलेंगी,
और आगे बढ़कर तुमसे हेलमेट और बैग ले लेंगी,
फिर रसोई में जादूगरी दिखाएँगी, 
और सबकी इच्छा का बनाएँगी,पकाएँगी, 
रात सारे काम निपटा,तुम्हारे चेहरे को हाथों में ले,
गृहस्थ जीवन का तक़ाज़ा है,तुम्हें प्यार भी तो करेंगी,
स्वाभाविक है काम की थकान से ये थकेंगी,
और जब कभी तुम,विरक्त भाव से देखोगे,
और जब कभी,मुझपर ध्यान भी नहीं दोगे,
क्यों कि,मुझे काम करते देखना तुम्हारी आदत है,
आख़िर हर औरत के लिए,मुक़र्रर काम ही उसकी इबादत है,
नेह और सम्मान की अभिलाषा में,
अपने होने के अर्थ की पिपासा में,
मेरी पलकों पे भर आए आंसुओं को भी तो,
ये दोनों हथेलियाँ ही पोंछेंगीं,
और अगले दिन सुबह फिर कामों से जूझेंगीं।

                                                     - जयश्री वर्मा 






16 comments:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (30-8-22} को "वीरानियों में सिमटी धरती"(चर्चा अंक 4537) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद कामिनी सिन्हा जी !🙏 😊

    ReplyDelete
  3. जयश्री वर्मा जी अपने लिए वक्त चुरा लिखना भी है

    सुन्दर चित्रण

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका सादर धन्यवाद विभा रानी जी !🙏 😊

      Delete
  4. "अब मुन्नू के होमवर्क का वक़्त है,
    आँगन में अम्मा का भी तो तख़्त है," - बहुत कुछ समेट लिया आपने। फिर भी बहुत कुछ बच गया। आपको इस यथार्थ पूर्ण सृजन के लिए बहुत-बहुत बधाईयाँ। शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर नमन आदरणीय!🙏 😊

      Delete
  5. अत्यंत सुंदर भाव और प्रवाहमयी प्रस्तुति लाजवाब .नि:शब्द कर दिया

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका संजय भास्कर जी !🙏😊

      Delete
  6. बहुत ही सुंदर हृदयस्पर्शी सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आपका आदरणीया !🙏 😊

      Delete
  7. बेहद पसंद आई यह रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद रंजू भाटिया जी !🙏 😊

      Delete
  8. हर स्त्री यूँ ही जादूगिरी करती है । अफसोस कि कोई प्रभावित नहीं होता इस जादू से ।

    ReplyDelete
  9. आदरणीया आपने हथेलियों के जरिये एक स्त्री कैसे सबका जीवन सॅवारती है आपने बड़े ही सरलता से अपनी रचना के जरिए प्रस्तुत किया....बहुत बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद शकुंतला जी !🙏 😊

      Delete