Monday, July 27, 2020

खुद पे गुरूर

घुमड़ के,और घिर-घिर,जो मेघ आने लगे हैं,
ये तन-मन भिगा के,नई चेतना जगाने लगे हैं,
सुलगते हुए भावों को यूँ,शीतल कर डाला है,
उम्मीद की नई कोंपल,मन में,उगाने लगे हैं।

भागती-हाँफती राहें,अब ठहरने सी लगी हैं,
नई राहों के निशान,इंगित करने सी लगी हैं,
के बिखरने लगे थे लम्हे,सम्हलने की चाह में,
अब रुकने की इक छाँव,नज़र आने लगी है।

मौसमों की रुखाई ने,नया रुख जो मोड़ा है,
जीवंतता की तरफ,दिल का नाता जोड़ा है,
मुस्कानों ने उदासियों को,कहीं पीछे छोड़ा है ,
बागों से रिश्ता,अब बन रहा थोड़ा-थोड़ा है।

मौसमों की सरसराहटें,सन्देश नया लाईं हैं,
मन में सोई सी उम्मीदें,फिर से सुगबुगाई हैं,
फिर से बहक जाने को,मन मचलने लगा है,
अरसे बाद अरमां जागे हैं,जुबां गुनगुनाई है।

मुरझाया सा जीवन,शीतल फुहार चाहता था,
ये रातों के वीरानों में,स्नेहिल पनाह मांगता था,
आपसे जुड़ हृदय-भाव,कुछ मुखर हो चले हैं ,
अंगड़ाई ले मन मयूर,फिर मचलना चाहता है।

अपनी निगाहों से,आपने कहा तो कुछ ज़रूर है ,
मन पर काबिज़ हुआ आपके वज़ूद का सुरूर है ,
के इक हलचल सी रंगों की,जीवन पे मेरे छाई है ,
आखिर यूँ ही नहीं हो चला,मुझे खुद पे गुरूर है।

                                                            -  जयश्री वर्मा





21 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 28 जुलाई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. "सांध्य दैनिक मुखरित मौन मंच में " मेरी कविता " खुद पे गुरूर " को स्थान देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद दिव्या अग्रवाल जी ! 🙏 😊

      Delete
  2. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका सुशील कुमार जोशी जी !🙏 😊

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. सादर धन्यवाद आपका विश्वमोहन जी !🙏😊

      Delete
  4. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 30.7.2020 को चर्चा मंच पर दिया जाएगा। आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी|
    धन्यवाद
    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी कविता "खुद पे गुरूर"को चर्चा मंच पर स्थान देने के लिए सादर धन्यवाद आपका दिलबागसिंह विर्क जी!🙏 😊

      Delete
  5. वाह!बेहतरीन सृजन हर बंद लाजवाब।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका अनीता सैनी जी !🙏 😊

      Delete
  6. वाह बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार आपका hindiguru जी !🙏😊

      Delete
  7. दोनों ही सृजन प्रशंसा के पात्र हैं - कविता भी एवं चित्र भी । अभिनंदन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी कविता तथा चित्र दोनों की प्रशंसा के लिए आपका सादर धन्यवाद जितेन्द्र माथुर जी !🙏 😊

      Delete
  8. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका अनुराधा चौहान जी !🙏 😊

      Delete
  9. बहुत सुंदर गीत सुंदर शिल्प सुंदर भाव सुंदर शब्द संयोजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर अभिवादन आपका !🙏😊

      Delete
  10. बहुत-बहुत धन्यवाद आलोक सिन्हा जी!🙏 😊

    ReplyDelete