Friday, July 27, 2012

वर्तमान में

                                                                    

जो बीत गया सो वो जाने दो ,
जो आ रहा वो स्वीकार करो ,
ये वर्तमान जो अब हाथ में है,
तो इस वर्तमान से प्यार करो।
कुछ खट्टा सा है,कुछ मीठा सा है ,
कुछ तीखा सा है,कुछ फीका है ,
कुछ खुशियों सा,कुछ दुःख भरा,
कुछ सम्मुख है,तो कुछ छूट रहा।

अलग-अलग सा रूप है इसका,
और कुछ अलग-अलग सा रंग ,
अलग-अलग सा दर्शन है सबका,
और कुछ अलग-अलग सा ढंग ।

यूँ हार न मानो इस वर्तमान में,
तुम ऐसा वर्तमान को जी लो,
वर्तमान की सुस्वादु हाला यह,
इसके तुम हर स्वाद को पी लो।

कुदरत ने है सबको समान रचा,
मत तुम यूँ कोसो अपना भाग्य,
अपने ही हाथों से लिख डालो तुम,
खुद के इस जीवन-जन्म का राग।

कुछ ज्ञान भरोऔर कुछ प्रेम भरो,
कुछ तुम मेहनत से साकार करो ,
कुछ खुशी भरो,कुछ त्याग भरो,
कुछ अलग-अलग सा सार भरो ।

फिर देखो जीने का क्या मतलब,
जब खुद के हाथों से तकदीर बने,
वक्त झुके सम्मुख और तब इस,
सुन्दर जीवन की तस्वीर बने ।

तुम वर्तमान की रचना में डूबो,
और इसके ख्वाबों में उतराओ,
वर्तमान की जीवन सरिता संग,
बस तुम बहते ही चलते जाओ ।

                                                   ( जयश्री वर्मा )





15 comments:

  1. कल 26/अगस्त/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  2. वर्तमान की जीवन सरिता संग,
    बस तुम बहते ही चलते जाओ ।
    बहुत सुन्दर 1
    ताक पर रख दर्द , आंसू पी लिये
    ज़िन्दगी का हाथ थामा जी लिये1

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत - बहुत धन्यवाद आपका निर्मला कपिला जी !

      Delete
  3. बहुत ही बढ़िया

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत - बहुत शुक्रिया अनुषा मिश्रा जी !

      Delete
  4. आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'बुधवार' २४ जनवरी २०१८ को लिंक की गई है। आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस सम्मान के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ध्रुव सिंह जी!

      Delete
  5. आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'बुधवार' २४ जनवरी २०१८ को लिंक की गई है। आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    ReplyDelete
  6. हम तो आपके भावों में खोकर बहते गए।
    अच्छा लिखा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुन्दर शब्दों में की गई तारीफ़ के लिए आपका शुक्रिया अभी जी !

      Delete
  7. आशा और विश्वास से भरी सुंदर रचना..

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर धन्यवाद आपका अनीता जी!

      Delete
  8. सचमुच धारा के साथ बह जाना ही जीवन है --- सार्थक रचना ००

    ReplyDelete
    Replies
    1. कविता की सराहना लिए धन्यवाद आपका रेनू जी !

      Delete