Sunday, December 5, 2021

ज़िन्दगी इक सवाल


ज़िन्दगी क्या है ?

क्या ज़िन्दगी सवाल है ?
शायद ये सवाल है------!
मुझे किसने है भेजा?कहाँ से हूँ मैं आया ?
क्या उद्देश्य है मेरा?ये जन्म क्यूँ है पाया ?
कब तक मैं हूँ यहां?और कहाँ मैं जाऊँगा ?
क्या छूटेगा मुझसे?और क्या मैं पाऊँगा ?
अपना कौन है मेरा?और पराया है कौन ?
किससे बोलूँ मैं?आखिर क्यों रहूँ मैं मौन ?
जिंदगी प्रश्नों से बुना इक जाल है।
हाँ !ज़िन्दगी इक सवाल है !


क्या जिन्दगी खूबसूरत है?
शायद ये ख़ूबसूरत है------

अनन्त ब्रह्माण्ड में विचरती पृथ्वी निराली ,
हर अँधेरी रात्रि उपरान्त सुबह की लाली ,
फूलों संग खेलते हुए ये भँवरे और तितली ,
सप्तरंगी इन्द्रधनुष और चंचल सी मछली ,
मधुर झोंकों संग झूमती बाग की हरियाली,
क्षितिज पे अम्बर से मिले धरती मतवाली।
जिंदगी विधाता की गढ़ी मूरत है।
हाँ !ज़िन्दगी खूबसूरत है !

क्या ज़िन्दगी प्यार है?
शायद ये प्यार है------
रिश्तों का प्यार और सारे बंधनों का सार ,
पाने और चाहने की इक मीठी सी फुहार ,
हौसलों से हासिल इक जीत का उल्लास ,
दुःख,सुख,प्रेम का है ये अनोखा अहसास ,
दोनों हाथों में भरके बहार को समेट लेना ,
कुछ प्यार बांटना कुछ हासिल कर लेना।
जिंदगी प्रेम का अजब व्यापार है।
हाँ !ज़िन्दगी इक प्यार है !

क्या जिन्दगी तलाश है?
शायद ये तलाश है ------
लक्ष्य कोई ढूंढना और फिर पाने की प्यास,
सतत् कोशिशों का इक निरंतर सा प्रयास,
तलाश स्वयं की,जन्म-मृत्यु,लोक-परलोक,
क्या सम्हालूँ,क्या जाने दूँ ,किसको लूँ रोक,
ज़िन्दगी की तलाश में उलझ-उलझ गया मैं,
कभी खुद के अधूरेपन से सुलग सा गया मैं,
जाना-जिंदगी तो बस आती-जाती साँस है।
हाँ! ज़िन्दगी इक तलाश है!

क्या ज़िन्दगी कहानी है?
शायद ये कहानी है ------
अनादि काल से जीते-मरते असंख्य अफ़साने,
इतिहास के संग जो सुने-कहे गए जाने-अंजाने,
हर जीवन आपस में मिलती-जुलती कहानी है,
स्वयं से स्वयं को रचने की ये कथा अंजानी है,
हमारा भूत और भविष्य ही हमारी ज़िंदगानी है,
आज की हमारी कहानी ये,कल होनी पुरानी है,
जिंदगी कुछ अपनी कुछ वक्त की मनमानी है।
हाँ !ज़िन्दगी इक कहानी है !

जिंदगी के सवाल मैं उलझाता-सुलझाता रहा,
जिंदगी की खूबसूरती में खुद को डुबाता रहा,
प्यार पगी गरमाहटों को मैं हृदय में भरता रहा,
कुछ पाने की तलाश अनवरत ही करता रहा,
अपूर्ण,अतृप्त,अनभिज्ञ,क्यों महसूस होता है?
सब कुछ है पास पर,क्यों ये अंतर्मन रोता है?
खूब पढ़ा,परखा फिर भी अजब ये रवानी है,
ज़िंदगी की परिभाषा,उतनी ही अनजानी है।
जिंदगी की परिभाषा-
अब भी उतनी ही अनजानी है।

                                                - जयश्री वर्मा

 

12 comments:

  1. बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर धन्यवाद आपका मनीषा गोस्वामी जी !🙏 😊

      Delete
  2. वाह!!!
    जिन्दगी को सटीक परिभाषित किया है आपने वह भी बड़े ही अद्भुत और लाजवाब तरीके से....
    बहुत ही उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक अभिवादन आपका सुधा देवरानी जी !🙏😊

      Delete
  3. वाह जिंदगी के अनेक रूप , सुन्दर अभिव्यक्ति । बहुत शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका सादर धन्यवाद दीपक कुमार भानरे जी ! 🙏 😊

      Delete
  4. जिंदगी का फलसफा बहुत ही नजाकत से पेश किया आपने शानदार सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कविता की तारीफ़ के लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद आपका!🙏 😊

      Delete
  5. मेरी कविता " ज़िन्दगी इक सवाल " को " चर्चा अंक 4270 "पर स्थान देने के लिए आपका सादर धन्यवाद कामिनी सिन्हा जी ! 🙏 😊

    ReplyDelete
  6. पांच लिंकों का आनंद पर मेरी कविता "ज़िन्दगी इक सवाल" को स्थान देने के लिए आपका सादर आभार पम्मी सिंह जी !🙏😊

    ReplyDelete
  7. वाह! बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete