Wednesday, October 15, 2014

भविष्य नया ढूंढूंगी

लो मैंने तोड़ दिए अब,सब तुम्हारे ये बंधन ,
तुम्हारे दोषारोपण और तुमसे ये अनबन ,
अब और नहीं जागूंगी मैं और नहीं रोऊंगी,
काल की किताब के मैं पृष्ठ नए खोलूंगी।
अपनों का साथ छोड़,तुम्हारे संग मैं आई थी ,
आँखों में सपने और प्यार भी अथाह लाई थी ,
पर ये कैसा जीवन और कैसा ये संसार था ,
बाहों का सहारा नहीं,काँटों भरा यह हार था।

कैसा ये आँगन था और कैसा था ये घरबार ,
सब कुछ था यहाँ,न था अपनत्व और प्यार ,
आशीर्वाद की छाँव नहीं,था आँखों का अंगार ,
एक-एक कर बिखरा मेरा सपनों का संसार।

भले जग पुरुष प्रधान पर उतना ही हमारा है,
न हो कोई साथ पर संग में आत्मबल हमारा है,
बिन तुम्हारे सहारे,मैं भी कमजोर नहीं पड़ूँगी,
आक्षेप,कठिनाई कुछ भी हो सबसे ही लड़ूंगी।

माना इस संस्कृति में,जीवन दो हैं हर नारी के,
एक जन्म के संग मिला तो दूजा संग है शादी के,
हर हाल समझौता करना यही धर्म रीत सिखाई,
पूर्ण सामर्थ्य किया सब कुछ फिर भी बेवफ़ाई।

मैं भी हूँ मनुष्य और ये सुन्दर जग मेरा भी तो है,
जीवन माधुर्य सभी,मुझे भी महसूस तो करना है,
नहीं जाएगा जन्म निरर्थक ठानी है जब मन की,
मेरी भी जवाबदेही है आखिर मेरे इस जीवन की,

बस-बस-बस मुझे अब अति और नहीं सहना है ,
भावों के आवेश में मुझे अब और नहीं बहना है ,
बना लूंगी रास्ते और भविष्य अपना नया ढूंढूंगी ,
अस्तित्व नहीं खाऊँगी मैं अब कैसे भी जी लूंगी।


                                                                  ( जयश्री वर्मा )

14 comments:

  1. सुंदर अभिव्यक्ति है पर दुख:द भी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ ! सही कहा आपने सुशील कुमार जोशी जी,दुखद है,पर जीवन का एक सत्य भी और हार न मान कर नया भविष्य खोजने की आशा भी दर्शाती है यह रचना।

      Delete
  2. बहुत ही बढ़िया।।।
    हर किसी को अपनी जिंदगी अपनी खुशी के लिए जीने का पूरा हक है और ये उसका फर्ज है कि वो खुद को हर खुशी दे।।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत - बहुत शुक्रिया अनुषा मिश्रा जी !

      Delete
  3. कल 17/अक्तूबर/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका यशवंत यश जी !

      Delete
  4. वाह।
    बेहद सुन्दर लिखा है आपने

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका स्मिता सिंह जी !

      Delete
  5. Bahut hi peedadeh saty hai...apno ki upeksha bahut dukhdaayi hoti hai jinse pyar ki ummeed ho wo khanjar bhonk de pal -pal glaani se bhar de isse pahle hi har kisi ko ye zanzeer tod deni chahiye .... Bahut hi zabardast prastuti ..badhaayi :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप लोगों के द्वारा की गई प्रेरणादायी टिप्पणियाँ मुझे कुछ अलग और नए विषय पर लिखने के लिए प्रेरित करती हैं,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद Pari M Shlok जी !

      Delete
  6. बहुत प्रेरणादायक प्रस्तुति ..............सच कहा आपने बस-बस-बस मुझे अब अति और नहीं सहना है ,
    भावों के आवेश में मुझे अब और नहीं बहना है ,
    बना लूंगी रास्ते और भविष्य अपना नया ढूंढूंगी ,
    अस्तित्व नहीं खाऊँगी मैं अब कैसे भी जी लूंगी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया प्रभात कुमार जी !

      Delete
  7. अपनों का साथ छोड़,तुम्हारे संग मैं आई थी ,
    आँखों में सपने और प्यार भी अथाह लाई थी ,

    बहुत सोचने पर
    एक जवाब आता कहीं भीतर से
    हो रहा है कुछ ऐसा
    ------------------
    बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. कविता के मर्म को समझने के लिए आपका धन्यवाद संजय भास्कर जी !

      Delete